बिग बॉस 9- दोनों खानों पर घेराये कानूनी संकट!
बॉलीवुड के दो खानों पर इन दिनों कानूनी संकट ने घेरा हुआ है। यह दोनों खान है शाहरूख खान और सलमान खान। अखिल भारत हिंदू महासभा ने इन दोनों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मेरठ की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल मामला है, 20 दिसम्बर को टीवी रियलटी शो बिग बॉस 9 में इन दोनों को काली मां के मंदिर में जूते पहनाये दिखाया गया था।
इन्होंने पहले टीवी चैनल कलर्स से इसकी शिकायत की थी, लेकिन चैनल ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके बाद इन्होंने दोनों को कोट में ही घसिट लिया।
कोर्ट ने दोनों खानों को 18 जनवरी के अंदर अपना बयान दर्ज कराने के आदेश दिये हैं।