इंडिया ओपन सुपर सीरीज सेमीफाइल में पहुंची साइना
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल शुक्रवार को इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पंहुच गई है। अपना पहला खेल हारने के बाद साइना ने जबरदस्त वापसी करते हुए कोरिया की सुंग जी ह्यून को 19-12,21-14,21-19 से मात देते हुए विमेन सिंगल के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
सायना ने यह मुकाबला 1 घंटे 23 मिनट में पूरा किया।
पहला गेम हारने और दूसरा गेम जीतने के बाद साइना को बेहद ही मेहनत करनी पड़ी। तीसरे गेम में सुंग ने पहले 5-1 की बढ़त बनाई। साइना ने बराबरी करने के बाद 11-7 की बढ़त बना ली, वहीं ह्यून ने 6 अंक से 13-11 की बढ़त बना ली।
साइना ने 15-15 पर बराबरी की लेकिन ह्यून ने 17-15 की बढ़त हासिल की।
दोनों के बीच स्कोर 18-18 से बराबर हुआ, वहीं साइना ने 2 अंक लेकर 20-18 से आगे हो गई। ह्यून का स्कोर 19-20 किया लेकिन साइना ने अंत में 21-19 पर खेल को खत्म किया।