सैफ अली खान ने करीना के साथ इस अंदाज़ में मनाया अपना जन्मदिन
सैफ अली खान हुए 48 साल के : यहाँ देखे उनके बर्थडे की unseen pictures
आज है बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का 48 व जन्मदिन. आज भी सैफ के नवाबी अंदाज़ पर उनके फैंस उन्हें बेहद पसंद करते है. कुछ समय से सैफ ने बेटे तैमूर को समय देने के लिए फिल्मो से थोड़ा ब्रेक ले लिया है लेकिन जल्द 2018 के आखरी या 2019 तक उनकी जल्द फिल्मे भी आ सकती है. सैफ अली खान अपने तीनो बच्चो से ही बहुत प्यार करते है और उनको लेकर प्रोटेक्टिव भी रहते है.
लास्ट नाईट सैफ अली खान ने अपना 48 व जन्मदिन बड़ी ही ख़ास अंदाज़ में पत्नी करीना,अपने पुरे परिवार के साथ मनाया। इससे एक दिन सैफ अली खान ने बेटे के साथ फोटो शेयर किया था जिसमे तैमूर 15 अगस्त मन रहे है उसके बाद सैफ ने अपने बर्थडे की फोटोज भी शेयर की.

जानते सैफ अली खान की जिंदगी से जुड़ी एहम बातें:
1.सैफअली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 में नई दिल्ली में हुआ था.
2.सैफ अली खान पटुड़ी खानदान से 9वे नवाब है.
3.सैफ बॉलीवुड और फैंस में अपनी मुस्कुराहट और चॉकलेट लुक के लिए काफी मशहूर है
4.सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत पहली फिल्म परम्परा से की थी जिसके बाद उन्होंने कई हिट्स फिल्मे की यह दिल लगी
यहाँ भी पढ़े :35 साल की हुई महशूर गायिका सुनिधि चौहान
5.सैफ नेशनल और 6 फिल्मफेयर अवार्ड्स भी जीत चुके है साथ ही उन्हें पद्मा श्री अवार्ड्स से भी नवाज़ जा चूका है
6.सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह थी इनके दो बच्चे है बेटी सारा अली खान और बीटा इब्राहिम अली खान
7.2012 में सैफ अली खान ने अपनी दूसरी पत्नी करीना कपूर से शादी की, इनका एक बेटा है छोटे नवाब तैमूर अली खान
8.सैफ अली खान एक अच्छे पति के साथ एक अच्छे पिता होने का फ़र्ज़ भी बखूबी निभाते है.
यह कुछ ख़ास बातें है सैफ अली खान की जिंदगी से जुड़ी। सैफ अली खान एक्टिंग में नहीं बलि रियल लाइफ में भी उतने ही बेस्ट है उतने ही सिंपल है और एक अच्छे पति के साथ अच्छे पिता होने का फ़र्ज़ भी अच्छे से निभाते है. फिल्मो की शूटिंग से समय निकल कर अपने परिवार को पूरा समय देते है.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in