जानिये कौन थी भारत -पाक मैच में सैफ अली खान के साथ ये लड़की
ये सेलेब्रिटी जल्द सैफ के साथ आएँगी नज़र
16 जून को हुए भारत पकिस्तान मैच ने सबका दिल जीत लिया. टीम इंडिया ने 6 विकेट खो कर 336 रन का टारगेट दिया. मगर पाकिस्तान 6 विकेट के नुक्सान में 212 रन मात्र ही बनाये. इस बेहतरीन जीत के बाद पूरे भारत में जीत जा जश्न मनाया गया. मेनचेस्टर हुए में हुए इस शानदार मैच को देखने बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थी. इसी बीच सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म की लंदन में शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग से समय निकाल कर मैच देखने पहुंचे सैफ को कई कैमरों ने कैप्चर किया. हैरान कर देने वाली बात ये है की सैफ यहाँ करीना या तैमूर के साथ नहीं बल्कि एक अनजान चेहरे के साथ पहुंचे. देखने वालो में इस लड़की के बारे जानने की काफी उत्सुकता है.
ए एन आई को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने कई सारी बातें कहीं.
नज़र डालिये इस वीडियो पर-
#WATCH Actor Saif Ali Khan on #IndiaVsPakistan match: It has always been a fantastic contest. I think this is the biggest game of cricket in the world. #CWC19 pic.twitter.com/SzvtFtEHAo
— ANI (@ANI) June 16, 2019
यहाँ भी पढ़ें: IndvsPak-हँस-हँस कर हो जाओगे पागल, ज़रा ये मीम तो देखिये #Mauka-Mauka
सैफ इस एक्ट्रेस के साथ जल्द आएंगे नज़र
आपको बता दें कि सैफ अली खान अपनी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ की शूटिंग के लिए लंदन गए हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला नजर आने वाली है. स्क्रीन पर एक साथ आने से पहले ही दोनों मैच देखते हुए साथ में स्पॉट किए गए. दोनों भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए भारत को सपोर्ट करते नज़र आये.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com