साध्वी प्रज्ञा का बाबरी मस्जिद को लेकर फिर आया एक विवादित बयान
भाजपा ऐसे आतंकियों को क्यों टिकट दे रहा है? – बघेल
मालेगाव ब्लास्ट की मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा हाल ही में जेल से बाहर आयी हैं ऐसे में हर मीडिया साक्षात्कार में वो लगातार विवादित बयान देते दिख रही है..अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जब साध्वी ने मुंबई ब्लास्ट के शहीद हेमंत करकरे की शहादत का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि उसे उसके कर्मो की सजा मिली है और अब एक बार फिर साध्वी प्रज्ञा ने बाबरी मस्जिद को लेकर एक विवादित ब्यान दे दिया है ऐसे में कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं वहीँ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने भी प्रज्ञा की उम्मीदवारी पर सवाल उठाते हुए भाजपा से कहा कि ‘प्रज्ञा ने बिलाईगढ़ में एक व्यक्ति को चाक़ू मारा था ,ऐसे आतंकवादियों को भाजपा टिकट क्यों दे रही है ?’ साध्वी प्रज्ञा की इसमें क्या प्रतिक्रिया आतीहै ये तो सुनने लायक होगी.
यहाँ भी पढ़े :फिर एक साथ दिखेंगे मायावती और मुलायम सिंह यादव
बयान को लेकर चुनाव आयोग का दूसरा नोटिस
लगातार विवादित बयानो से सुर्ख़ियों में बनी प्रज्ञा को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है , टीवी चैनल के रिपोर्टर से बात करते हुए साध्वी से जब राम मंदिर को लेकर सवाल किये गए तो साध्वी कहती हैं ”हम बनाएंगे . हम तोड़ने गए थे ढांचा,ढांचे पर चढ़कर तोड़ा था मैंने,भयंकर गर्व है मुझे , मानती हूं ईश्वर ने मुझे अवसर दिया था, शक्ति दी थी और मैंने वो कार्य किया. देश का कलंक मिटाया था.” इस बयान के तुरंत बाद चुनाव आयोग ने प्रज्ञा को दूसरा नोटिस थमा दिया आपको बता दें की साध्वी प्रज्ञा को भाजपा द्वारा भोपाल से लोकसभा की सीट दी गयी है और अब वे दिग्विजय सिंह के विपरीत चुनाव लड़ेंगी
ऐसे टिकट देकर भाजपा अपना कौन सा चेहरा दिखा रही है ?
भूपेश कहते हैं की ‘शहीद करकरे पर दिए बयान के लिए पीएम और शाह माफी मांगें, कवर्धा में भी गाड़ी को लेकर मारपीट की थी शहीदों पर सवाल उठाने वाली साध्वी प्रज्ञा को छत्तीसगढ़ के लोगों से बेहतर कौन जानता है। यहां साध्वी प्रज्ञा अपने जीजाजी के साथ रहती थीं। एक मामूली विवाद में उन्होंने शैलेंद्र देवांगन नाम के व्यक्ति को चाकू मार दिया था। कुछ लोग बीच-बचाव न करते तो शैलेंद्र की जान जा सकती थी।’साथ ही साथ कहा की ‘आखिर ऐसे लोगों को टिकट देकर भाजपा अपना कौन-सा चेहरा दिखाना चाहती है। भाजपा को सही कैंडिडेट नहीं मिल रहा है। इसलिए वे आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को प्रत्याशी बना रही है। साध्वी प्रज्ञा ने 2001 में बिलाईगढ़ के शैलेंद्र देवांगन के सीने पर चाकू से हमला किया था।’
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in