ईएसपीएन क्रिकइन्फो अवॉर्ड : रोहित शर्मा की शानदार ‘हैट्रिक’
इंडिया टीम के ओपनर और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर क्रिकेटर रोहित शर्मा को लगातार तीसरे साल मारूति सुजुकी ईएसपीएन क्रिकइन्फो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। रोहित ने 2013 और 2014 में वनडे क्रिकेट में दोहरे शतकों के लिए पुरस्कार जीता था।
उन्होंने इस बार साल की बेस्ट टी-20 पारी के लिए यह अवॉर्ड जीता है। रोहित ने धर्मशाला में हुए टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 106 रन बनाए थे। उसे साल की बेस्ट टी-20 पारी चुना गया। जूरी में इयान चैपल, वाल्श, कर्टनी, महेला जयवर्धने, जॉन राइट शामिल थे। इनके अलावा अजित अगरकर, रसेल अर्नोल्ड , संजय मांजरेकर और मार्क निकोलस भी इस जूरी में शामिल थे।
कुछ समय पहले क्रिकेट से अलविदा कह चुके न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम ने साल के बेस्ट कैप्टन का अवॉर्ड जीता।
सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी का 30 साल पुराना विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ने वाले मैक्कलम को इस जूरी में साल के बेस्ट कप्तान का अवॉर्ड मिला।