मनोरंजन

रेसुल पुकुत्ति को मिला “इंडियाज डॉटर” का गोल्डन रील अवार्ड!

हाल ही में विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुत्ति को चर्चित डॉक्यूमेंट्री “इंडियाज डॉटर” को लेकर गोल्डन रील अवार्ड से सम्मानित किया गया है। शनिवार को इस कार्यक्रम का आयोजन लॉस एंजेलिस में हुआ। पुकुत्ति को मोशन पिक्चर्स एडिटर्स 63वें वार्षिक गोल्डन रील अवार्ड्स में 2 श्रेणी से नोमिनेशन मिला।

उन्हें यह नोमिनेशन “अनफ्रीडम” और “इंडियाज डॉटर” फिल्मों के लिए मिले थे, लेकिन यह दोनों ही फिल्में भारत में प्रतिबंधित हैं।

resul

रविवार को पुकुत्ति ने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने गोल्डन रील अवार्डस में “इंडियाज डॉटर” के लिए पुरस्कार जीता है। यह एशिया में पहली बार है कि भारत को गोल्डन रील अवार्ड मिला है।

आपको बता दें, कि यह “इंडियाज डॉटर” डॉक्यूमेंटरी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को चलती हुई बस में 23 साल की लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के हादसे पर आधारित है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button