रिलायंस जियो पेश करेगी वेलेंटाइन स्पेशल स्मार्टफोन
वेलेंटाइन के मौके पर खुदरा कारोबार क्षेत्र की कंपनी रिलायंस रिटेल ने स्मार्टफोन लाइफ के दो विशेष वर्जन लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 6,399 रुपए एवं 7099 रुपए रखी गयी है।
कंपनी ने शुक्रवार को को दिए बयान में कहा कि वेलेंटाइन डे के दिन यह स्मार्टफोन भारत के मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, जयपुर, कोच्चि एवं नागपुर शहर में लॉन्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दोनों संस्करणों फ्लेम-1 एवं विंड-6 के पिछले हिस्से में ‘लव यू फॉरएवर’ संदेश भी खुदा होगा। फ्लेम-1 तथा विंड-6 की कीमत 6,399 रुपये 7,099 रुपये होगी। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट एवं रियर कैमरा मिलेगा।
कंपनी इसके अलावा कुछ चुनिंदा कूपन भी दे रही है, जो रिलायंस के जियो मनी एप्प पर डिजिटली भेजा जाएगा तथा यह कूपन अगले 6 माह तक मान्य होगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in