लाइफस्टाइल

Relationship Issues: इन वजहों से अक्सर कपल्स के बीच पैसों को लेकर होती है लड़ाई

Relationship Issues: इन कारणों से कपल्स के बीच आती है कड़वाहट


Highlights:

  • प्यार में रूठना मनाना तो दो लोगों के प्यार को और ज्यादा मजबूत बनाता है।
  • ध्यान रखें आपके बीच की नोंकझोंक आपके रिश्ते को खराब न कर दें
  • 4 कारण जिनकी वजह से कपल्स के बीच आती है कड़वाहट

Relationship Issues: कोई भी रिश्ता हो उसमे प्यार के साथ साथ कभी न कभी विवाद, छोटी मोटी नोकझोंक होना आम बात होती है। फिर चाहे वो रिश्ता पति पत्नी का हो या फिर कोई प्रेमी जोड़ा हो। वो कभी न कभी किसी न किसी बात पर एक दूसरे से नाराज ही जाते है फिर चाहे उनके बीच कितना ही प्यार क्यों न हो। होना भी चाहिए क्योंकि प्यार में नाराजगी और रूठना मनाना दो लोगों के प्यार को और ज्यादा मजबूत बनाता है। लेकिन ध्यान रखें क्योंकि कभी कभी ये नोंकझोंक बड़ी लड़ाई-झगड़ों में बदल जाती है।

Read More- Relationship tips- अपने रिश्ते में नहीं चाहते है किसी तरह की परेशानी, तो कभी न करें ये गलतियां

लेकिन अगर आप इन लड़ाई झगड़े की वजह को जान ले तो इन्हे समय रहते सुलझाया जा सकता है और रिश्ते को खराब होने से बचाया जा सकता है। इस लिए आपको पता होना चाहिए कि आप और आपके पार्टनर के बीच झगड़े की असली वजह क्या है। ध्यान रखें की आपके और आपके पार्टनर के बीच झगड़े की वजह पैसे न बनें, क्योंकि पैसे की वजह से होने वाले झगड़े रिश्ते में कड़वाहट ला सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते है एक कपल्स के बीच झगड़े की क्या वजह होती हैं।

4 कारण जिनकी वजह से कपल्स के बीच आती है कड़वाहट

Relationship Issues

आपके खर्चे बढ़ा सकते हैं विवाद

पैसों को लेकर एक कपल में वाद विवाद हो सकता है। अगर पति और पत्नी में से कोई एक कमाता हो या दोनों कमाते हो तो भी उनके बीच पैसों को लेकर विवाद हो सकता है। अगर दोनों में से कोई एक ज्यादा खर्चीला होता है तो भी उनमे विवाद हो सकता है। अगर एक परिवार की जिम्मेदारी को पूरा करने में अपनी सेविंग लगा देता है और दूसरा निजी खर्च में पैसे व्यय करता हो तो झगड़े बढ़ सकते हैं। इस लिए दोनों को मिलकर पैसे जमा करने चाहिए और निजी खर्च करने से पहले अपने पार्टनर के बारे में भी सोचना चाहिए।

Read more- अगर आप भी चाहते है एक `Perfect Relationship` तो दीपिका और रणवीर से ले रिलेशनशिप ये टिप्स

आर्थिक ज़िम्मेदारियों बोझ

 आज के समय पर महंगाई कितनी पड़ गई है ये तो हमे आपको बताने की जरूरत नहीं है। ऐसे में घर खर्च और निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए पति और पत्नी दोनों को कमाना बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन अगर पुरे परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी का बोझ किसी एक पर आता है तो हो सकता है कि उसका स्वभाव में चिड़चिड़ाहट आ जाए। ऐसे में हो सकता है जब आप उनसे पैसों की मांग करें तो वो नाराज हो जाएं। या फिर आप दोनों के बीच झगड़े की स्थिति भी बन सकती हैं। इस लिए आपको अपने पार्टनर को समझना चाहिए।

उधार लेना

अपने देखा होगा अक्सर कपल्स के बीच पैसों को लेकर वाद विवाद होता रहता है। कपल्स के बीच पैसों के लेनदेन या उधारी को लेकर भी अक्सर झगड़ देखने को मिलता है। अगर पति या पत्नी में से किसी एक को उधार लेने की आदत होती है तो उसके कारण दूसरे को परिवार और समाज के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है।

Relationship Issues

चोरी से परिवार की मदद करना

ऐसे तो एक कपल के बीच शादी के बाद हर बात को लेकर पारदर्शिता होना बहुत जरूरी होता है, फिर चाहे वो पैसों को लेकर हो या फिर किसी अन्य बात को लेकर। अगर बात पैसों की हो तो आपके ऐसा न करने पर आपके पार्टनर को लग सकता है कि आप उससे छिपा कर पैसों को अपने परिवार वालों पर खर्च कर देते हैं। हालांकि ये सिर्फ एक अनुमान होता है। लेकिन इससे आपके और आपके पार्टनर ले बीच झगड़ा बढ़ सकता है। इस लिए आपको अपने पार्टनर के साथ पैसों को लेकर भी पारदर्शिता रखनी चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button