प्रो 5 के बाद अब भारत में जल्द लांच होगा रेडमी नोट 6 प्रो
जाने रेडमी नोट 6 प्रो की यह कुछ ख़ास बातें?
अगर अच्छे बजट में अच्छे फ़ोन्स की बात की जाए तो सबसे पहला नाम दिमाग में रेडमी का आता है अब लोगो की पसंद सैमसंग कम बल्कि रेडमी ज्यादा हो चुकी है.साथ ही चीनी स्मार्टफोन मेकर जल्द ही एक नया फ़ोन लांच करने वाले है. अब रेडमी प्रो 5 के बाद शाओमी 22 नवंबर को भारत में Redmi Note 6 Pro लॉन्च करेगी.
इस फ़ोन के लांच होने की खबर खुद चीनी स्मार्टफोन मेकर ने अपने ट्वीटर पर कंपनी कन्फर्म कर दिया है कि यह Redmi Note 6 Pro जल्द ही लांच होगा। साथ ही इस फ़ोन की कीमत 15,700 रुपये रखी गयी है. साथ अब जाने इसके यह ख़ास फीचर्स।
जाने रेडमी नोट 6 प्रो से जुड़ी यह कुछ ख़ास बातें ?
1 . इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है।
2. इस फ़ोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है
3 . साथ ही इसमें इंटरनल मेमोरी 64GB दी गयी है और माइक्रो एसडी कार्ड भी लगाकर आप इसकी मेमोरी आप और बढ़ा सकते है.
यह भी पढ़े : चीन मोबाइल कंपनी ने Redmi Note 5 Pro फ़ोन्स पर दिया ख़ास ऑफर
4 . इस रेडमी फ़ोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है.
5 . बात करे अगर कैमरा की तो इसमें डुअल रियर कैमरे सेटअप दिया गया है. इनमें से एक 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है जो डुअल पिक्सल है और AI फीचर्स भी दिए गए है.
6. इसमें बैटरी 4,000mAh दी गयी है.
और अब इस फ़ोन का इंतज़ार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्यूंकि यह भारत में जल्द ही लांच होने वाला है. इस फ़ोन से जुड़ी जानकारी यानी कितने वेरिएंट्स और एक्साक्ट्ली कीमत 22 नवम्बर को पता चलेगी।