2017 में बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं कल्याण !
कल्याण सिंह जो कि फिलहाल राजस्थान के गवर्नर हैं, वे 2017 चुनावों में बीजेपी का नया चेहरा बन सकते हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर दो दिन लखनऊ आये कल्याण ने रविवार को इस बात पर इशारा करते हुए कहा कि “पार्टी च्वॉइस इज माई च्वॉइस।”
इस मौके पर उन्होंने कहा, “हमेशा पार्टी ने ही मेरी जिम्मेदारी तय की है। आने वाले दिनों में भी पार्टी का फैसला ही मेरे लिए अहम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल वह गर्वनर पद से ही संतुष्ट हैं।
आपको बता दें, कल्याण सिंह दो बार यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उस समय उनकी सरकार के कामों की चर्चा आज भी है। विशेषज्ञों की माने तो बीजेपी लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर चुनाव मैदान में कल्याण सिंह की इमेज उनके लिए हथियार के रुप में काम करेगी।
बीजेपी के पास कल्याण सिंह के अलावा कोई ऑप्शन नही है।