भारत

रेल बजट 2016: प्रभु के रेल बजट में यह है खास!

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में 2016-17 की रेल बजट पेश कर दिया है। बजट पेश करते हुए प्रभु ने कहा कि रेल बजट में सभी का ध्यान रखा गया है। रेल बजट पेश करते हुए उन्होंने अपने भाषण में कहा कि रेल भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, ऐसे में रेलवे के विकास और जनता के हित के लिए रेल उघोग को आगे बढ़ाना होगा।

suresh-prabhu-1 (Copy)

Source

सुरेश प्रभु ने कहा कि पीएम मोदी के विजन को साकार करना है, और बजट की प्ररेणा पीएम से ही मिली है। वहीं रेलवे किराए में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई है जिसपर उन्होंने कहा, “हम आमदनी के दूसरे विकल्प पर गौर करेंगे। किराया बढ़ाकर कमाई नही करेंगे। मुश्किलों के सामने रुकेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं।”

यह प्रभु के रेल बजट की खास बातें!
• रेल मंत्री ने अपने बजट में वादा किया है कि 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट दिया जाएगा।
• 2016 के अंत कर 100 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सर्विस और दो साल में 400 स्टेशनों पर वाई-फाई सर्विस लगाई जाएगी।
• हमसफर, तेजस, उदय और अंत्योदय नाम की चार नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।
• वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 प्रतिशत कोटा बढ़ा गया, वहीं हर ट्रेन में 120 लोअर बर्थ बुजुर्गों के लिए आरक्षित करवाई जाएगी।
• महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटे आरक्षित की जाएंगी।
• रेलवे की कमाई 33 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद।
• तीर्थ स्थानों के लिए आस्था सर्किट ट्रेनें चलेंगी।
• ट्रेन सफर के लिए बीमा सुविधा की व्यवस्था की जाएगी।
• विकलांग यात्रियों के लिए ऑनलाइन व्हीलचेयर बुकिंग की सुविधा दी जाएगी।
• ट्रेनों के लिए नए स्मार्टकोच, जिनमें 65000 सीटों होंगी।
• 2,000 स्टेशनों पर रेलवे पर डिस्प्ले नेटवर्क लगेगा, जिसपर यात्री टाइम इन्फो देख सकेंगे।
• दिल्ली के रिंग रोड़ पर बनया जाएगा रिं

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button