भारत

राहुल गाँधी भी हैं छात्रों के साथ हडताल पर!

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कैंपस में ‘रोहित वेमुला’ के जन्मदिन पर छात्रों ने आधी रात  के समय कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया, जिसमें कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए।

राहुल 12 दिन के अंदर दूसरी बार यहां पहुंचे और छात्रों के साथ उनका दर्द बांटा। रोहित समेत जिन चार छात्रों के खिलाफ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई की थी उनमें से दो ने अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल करने का भी निर्णय लिया है।

BSNL

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में 18 घंटे की सामूहिक भूख हडताल पर बैठे छात्रों के साथ आज भूख हडताल पर हैं। साथ ही रोहित की मां ने भी कैडल मार्च में हिस्सा लिया जिससे पूरे विश्वविद्यालय में “हमें न्याय चाहिए” के नारे गूंज रहे थे।

रोहित के 27वें जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ राहुल ने विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने की मांग भी की हैं। राहुल ने छात्रों के साथ चर्चा करते हुए पूरी रात गुजारी। पुलिस ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया क्योंकि वह विश्वविद्यालय में राहुल के रक्षक दल को रोकने की कोशिश कर रहे थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button