“रघु अलग होंगे अपनी पत्नी सुगंधा गर्ग से !
शो “रोडीज” शो से लोकप्रिय रघु इन दिनों अपनी पत्नी सुगंधा गर्ग से अलग होने की खबरों के कारण चर्चा में बने हुए है। खबरों के मुताबिक पहले सुगंधा गर्ग ने तलाक लेने का फैसला किया था, लेकिन अब 9 साल से शादी के रिश्ते में बंधे इस कपल ने अपनी रजामंदी से एक-दूसरे से अलग होना का फैसला लिया है|
हलांकि, इस जोड़े के अलग होने का कारण किसी को नहीं पता लेकिन सुगंधा का कहना है कि, अपने-अपने करियर में व्यस्त होने की वजह से रघु और सुगंधा एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते इस कारण दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का निर्णय लिया है।
आपको बता दें, इस साल फरवरी में उनकी शादी को 10 साल पूरे हो जाएंगे। रघु ‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्जविला’ जैसे शो से लोकप्रिय हैं और पत्नी सुगंधा गर्ग ‘माय नाम इज खान’, ‘मुम्बई कालिंग’ और ‘तेरे बिना लादेन’ जैसी फिल्मो में नजर आ चुकी हैं।