प्रो कबड्डी- सेमीफइनल में पहुंची बंगाल वॉरियर्स!
मंगलवार को बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 26-22 स्कोर से हराकर प्रो कबड्डी लीग के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।
गौरतलब है कि बंगाल वॉरियर्स खेल के आधे समय तक 13-11 स्कोर से आगे थी। हालांकि बीच में थोड़ी देर के लिए 1 अंक से पिछड़ भी गई थी। लेकिन इसके बाद फिर बंगाल वॉरियर्स अपने 13 मैचों में 9वीं जीत हासिल करने में सफल हो गई।
इस जीत को हासिल करने के बाद बंगाल वॉरियर्स के कुल 47 अंक हो गए हैं, लेकिन बुधवार को बंगाल वॉरियर्स को 1 मैच और खेलना है।
आपको बता दें, कि बंगाल अब लीग सूची में पटना पाइरेटस तथा यू मुम्बा के बाद तीसरे स्थान पर है। यह बेंगलुरु का आखरी मैच था। साथ ही 14 मैचों में से बेंगलुरु की यह 12वीं बार हार हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in