प्रियंका ने शेयर किया नया वीडियो!
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया मजेदार डबस्मैश वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में उनकी आने वाली फिल्म ‘जय गंगाजल’ के निर्देशक प्रकाश झा और इसी फिल्म के अभिनेता मानव कौल है।
प्रकाश और कौल इस वीडियो में ‘जय गंगाजल’ फिल्म की आभा माथुर का किरदार निभाने वाली प्रियंका चोपड़ा का एक डायलॉग बोलते नज़र आ रहे हैं। यह डायलॉग है “जब खाकी का रंग सही हो ना तब चाहे उसे मर्द पहने या औरत, तुम जैसे नामर्दों को चुटकी में उसकी औकात दिखा देती है।”
साथ ही, प्रियंका ने इस वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा की फिल्म की हिरोइन आभा माथुर की तरह सहासी और निडर बनने के लिए सिर्फ एक डबस्मैश काफी नहीं।