रिलीज हुआ प्रियंका चोपड़ा की फिल्म “जय गंगाजल” का ट्रेलर !
बाजीराव मस्तानी के बाद प्रियंका चोपड़ा अपने फैंस के लिए एक और नई फिल्म लेकर आयी हैं, जिसका नाम हैं ‘जय गंगाजल’। प्रकाश झा द्धारा निर्देशित इस फिल्म में अपनी देशी गर्ल पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगी।
प्रियंका ने फिल्म का पहला ट्रेलर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा “ये है उस फिल्म का ट्रेलर जिसकी शूटिंग मैंने सबसे कम समय में पूरी की। पेश कर रही हूं जय गंगाजल फिल्म की आभा माथुर को.. जिस पर मुझे गर्व है।”
इस फिल्म में प्रियंका एक भ्रष्ट राजनेता के प्रभुत्व वाले बांकेपुर जिले की पहली महिला पुलिस अधिकारी का किरदार निभाती दिखाई देंगी। खास बात यह है कि खुद निर्देशक प्रकाश झा भी इस फिल्म में नेगेटिव रोल निभाते दिखेंगे।
आपको बता दें प्रकाश झा इससे पहले अजय देवगन के साथ फिल्म गंगाजल बना चुके हैं, लेकिन जय गंगाजल इस फिल्म का सिक्वल नहीं बल्कि पूरी तरह अलग फिल्म है।
जय गंगाजल अगले साल 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।