फ्लॉन्ट मैग्जीन का पहला लुक प्रिंयका ने शेयर किया

बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में फ्लॉन्ट मैग्जीन कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है। प्रियंका चोपड़ा ने फोटोशूट की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं।
प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लिखा, “क्या देख रहे हो? फ्लॉन्ट मैग्जीन का पहला लुक। जल्द ही।”
What you lookin' at??? ⚡⚡️⚡️️ First look @flauntmagazine #TheRepercussionsIssue coming soon! #CoverGirl pic.twitter.com/YcXOjyZT4H
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 21, 2016
इंस्टाग्राम पर फ्लॉन्ट मैग्जीन ने भी प्रियंका की कुछ फोटो शेयर की हैं। आप भी देखिए, ये फोटो
आपको बता दें, हाल ही में प्रियंका ने हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वे खलनायिका का किरदार निभा रही हैं और इस रोल को लेकर प्रियंका काफी उत्साहित हैं।
इस फिल्म में प्रियंका ने जैक एफ्रॉन और ड्वेन जॉनसन जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। इससे पहले टेलीविजन सीरीज ‘क्वांटिको’ का हिस्सा भी रहा चुकी है, जिसके लिए उन्हें सबसे पसंदीदा अभिनेत्री के खिताब से नवाजा जा चुका है।