भारत

राष्ट्रपति चुनाव- रामनाथ कोविंद की जीत पक्की मानी जा रही है

मतदान के लिए 10 मिनट पहले पहुंचे पीएम


आज देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए मतदान डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 10 से 5 तक डाले जाएंगे। राष्ट्रपति के दौड़ में सत्ता पक्ष से बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद और विपक्ष की तरफ से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार मैदान पर है।

संसद भवन
संसद भवन

20 जुलाई को आएंगे नतीजे

संसद भवन के अलावा प्रत्येक राज्य की विधानसभा में सुबह 10 बजे से मतदान डाले जा रहे हैं। संसद के दोनों सदनों में जहां सांसदों की वोटिंग की व्यस्था की गई हैं। वहीं राज्य विधानसभा में वहां निर्वाचित सदस्य वोट डालेंगे। 20 जुलाई को इस चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

सत्ता पक्ष की तरफ से पीएम मोदी सुबह से समय से पहले संसद भवन पहुंच गए थे। चुनाव का समय 10 बजे

था। जबकि पीएम मोदी 9.50 में ही संसद भवन पहुंच गए। यह देखकर आधिकारी भी हैरान रहे गए। पीएम में 10 बजने का इंतजार किया और उसके बाद अपना वोट डाला। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेताओं ने वोट डालें। इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला।

वोट डालते पीएम मोदी
वोट डालते पीएम मोदी

ज्यादातर क्षेत्रिय दल कोविंद के समर्थन में

विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी वोट डाला। वहीं यूपी के सपा के12 से 15 विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। सपा नेता शिवपाल यादव रामनाथ कोविंद के समर्थन हैं। डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन,त्रिपुरा में टीएमसी के 6 विधायक कोविंद का समर्थन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर टीएसी प्रमुख ममता बनर्जी ने मीरा कुमार को समर्थन का ऐलान किया है।

आपको बता दें राष्ट्रपति चुनावके लिए रामनाथ कोविंद की जीत पक्की मानी जारी है। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। इसके बाद ही 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button