भारत

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का चीन दौरा, जानिए क्या कहा…

कल भारत क राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी चीन दौरे के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को वह ग्वांगझू पंहुचे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार भारत-चीन बिजनेस फोरम को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने वहां के गर्वनर ‘हू शिआओदान’ से मुलाकात भी की।

pranabmukherjee

प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच कोऑपरेशन बढ़ाना और तनाव कम करना है।

प्रणब मुखर्जी ने कहा, “चीन ने 45 हजार भारतीय रह रहे हैं। दोनों ही देश विकासशीलता की तरफ बढ़ रहे हैं। अगर आपसी समझ और कोऑपरेशन बढ़ा लिया जाए तो दोनों देश नई ऊंचाइयों पर पंहुच सकते हैं।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button