प्रकाश ने खुद चलाई जय गंगाजल पर कैंची
सेंसर बोर्ड के डर से आजकल खुद ही फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों के सीन काटने लगे हैं। जी हां, हाल ही में खबर आई है कि फिल्मेकर प्रकाश झा ने यूए सेर्टिफिकेट पाने के लिए खुद ही अपनी फिल्म से सेंसर बोर्ड से पहले कई सींस काट दिये हैं।
खबरों की माने तो प्रियंका चोपड़ा अभिनित फिल्म जय गंगाजल को पहले वयस्क प्रमाणपत्र देना चाहता था, लेकिन प्रकाश झा इसके लिए तैयार नहीं थे। बोर्ड ने झा को सलाह दी कि फिल्म में जरूरत से ज्यादा वर्बल और फिजिकल वॉयलेंस दिखाया गया है उसे हटा दिया जाये।
पहले झा इसे मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में वे जरूरी बदलाव के लिए राजी हो गये।