मनोरंजन

Prachi Desai Birthday : नेपोटिज्म को बताया प्राची ने रूकावट, फिर भी बनाई घर  – घर में पहचान

Prachi Desai Birthday : महज 17 साल में शुरू की थी एक्टिंग, घर – घर बन गई सबकी फेवरेट , ऐसी है प्राची की कहानी


HIghlights – 
. प्राची 12 सितंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। 
. प्राची देसाई घर – घर का एक ऐसा चेहरा हैं जिन्हें आज भी लोग बहुत प्यार करते हैं। 
. अपनी खूबसूरती और अपने टैलेंट सो सबको अपना दीवाना बना चुकी प्राची का सफर सीरियलों से लेकर फिल्मों तक चला।
Prachi Desai Birthday : प्राची 12 सितंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। प्राची देसाई घर – घर का एक ऐसा चेहरा हैं जिन्हें आज भी लोग बहुत प्यार करते हैं। अपनी खूबसूरती और अपने टैलेंट सो सबको अपना दीवाना बना चुकी प्राची का सफर सीरियलों से लेकर फिल्मों तक चला।
लेकिन खुद प्राची ऐसा कई बार बता चुकी हैं कि वह अभी तक अपने प्रतिभा का लोहा नहीं मनवा चुकी हैं।
प्राची का जन्म 12 सितंबर 1988 को सूरत में हुआ। पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज से प्राची ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prachi Desai (@prachidesai)

प्राची बचपन से ही एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी। अपने शौक को पूरा करने के लिए प्राची ने केवल 17 साल की उम्र में बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए ऑडिशन दिया।
 प्राची देसाई की किस्मत बुलंद दी पहली बार में ही प्राची को बालाजी के हिट शो ‘कसम से’ के लिए सिलेक्ट कर लिया गया। शो में प्राची ने बानी का किरदार निभाया था इस शो ने प्राची को रातों रात छोटे पर्दे का स्टार बना दिया।
प्राची इस शो में छोटे पर्दे के प्रसिद्ध स्टार राम कपूर के अपोजिट एक्ट किया था। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। राम कपूर प्राची से 16 साल उम्र में बड़े थे। लेकिन प्राची की बेहतरीन एक्टिंग ने प्राची के उम्र को बीच में नहीं आने दिया।यह शो 2006 में आया और घर – घर में प्राची को एक अलग पहचान दिलाई।
छोटे पर्दे पर प्राची देसाई का करियर काफी छोटा रहा उन्होंने सिर्फ दो सीरियल्स में काम किया। छोटे पर्दे पर अपना टैलेंट दिखाने के बाद प्राची फिल्मों की तरफ आईं।
2008 में वह फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘रॉक ऑन’ में नजर आईं। फिल्म में उन्हें और उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prachi Desai (@prachidesai)

प्राची देसाई ने अपने 13 साल के फिल्मी करियर में कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया है रॉक-ऑन के अलावा प्राची ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुबंई’ में भी नजर आ चुकी हैं इस फिल्म में वो इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं। फिल्म में प्राची ने इमरान हाशमी के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए थे। पर्दे पर इमरान और प्राची की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म का एक गाना जो प्राची और इमरान पर फिल्माया गया था वह आज भी लोगों के जुबान पर है।
एक इंटरव्यू के दौरान प्राची देसाई ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो अपने से बड़े उम्र के एक्टर्स के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड रहती हैं।
प्राची से उनके फिल्मी सफर के बारे में पूछे जाने पर जो की काफी छोटा रहा है वह कई बार बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म के मुद्दे को सामने ला चुकी हैं।
प्राची देसाई ने हमेशा इस बात को खुले तौर पर स्वीकार किया है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है। वह इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि कई बार उन्हें टैलेंटेड रहने के बावजूद फिल्मों में नहीं लिया गया।
प्राची ने साल 2008 में फरहान अख्तर के अपोजिट फिल्म रॉक ऑन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद ये बोल बच्चन, तेरी मेरी कहानी, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, अज़हर और रॉक ऑन 2 जैसी काफी पॉपुलर फिल्मों का भी हिस्सा रहीं।
प्राची कहती हैं कि जिस तरह राजनीति में भ्रष्टाचार है उसी तरह बॉलीवुड में नेपोटिज्म पहले से ही मौजूद है और वो भी काफी ज्यादा। मुझे खुशी है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म आ जाने के बाद से लोगों के पास अब मनोरंजन के बहुत सारे विकल्प और काफी वैरायटी है।
एक अन्य इंटरव्यू में प्राची ने अपने करियर में गैप लेने के बारे में भी बात की। वह कहती हैं “मुझे लगता है कि उस वक्त हर कोई देखते हैं क्या होता है का खेल खेल रहा था, क्योंकि उस समय फिल्मों के लिए टेलीविजन कलाकारों को इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button