फेसबुक से लड़कियों की पिक चुराकर पोर्न साईट पर भेजी जाती थी, हैकर्स!
हाल ही में फेसबुक की एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। मेल टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन एथिकल हैकर्स ग्रुप ने फेसबुक पर ऐसे प्रोफाइल्स का खुलासा किया है, जो फेसबुक से लड़कियों की फोटो चुराकर उन्हें पोर्न साइट्स पर उपलोड करने के लिए भेज देते थे। कुछ मामले ऐसे भी सामने आये है, जहां लड़कियों के फोटो पोर्न साईट पर बेचे जा रहे है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला, भारत में जितनी भी लड़कियां सोशल साइट इस्तेमाल करती है, उनमें से 40 फीसदी यूजर्स लड़कियां इस तरह के क्राइम की शिकार हो चुकी है। 28 दिसंबर से लेकर अब तक ‘केरल साइबर वॉरियर्स ग्रुप’ के 15 एथिकल हैकर्स की टीम ने अभी 70 फेसबुक प्रोफाइल्स को हैक किया है, जो लड़कियों के फोटो पोर्न साइट को भेज रहे थे।
आपको बता दे, पोर्न साइट के एडमिनिस्ट्रेटर्स को लड़कियों की फोटो भेजी जा रही थी। फिर उन फोटो से थोड़ा बहुत छेड़छाड़ करने के बाद उन्हें पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया करते थे। साथ ही एथिकल हैकर्स के इस ग्रुप ने कई सारे ऐसे पेजेस को भी हैक किया है जहां से सेक्स चैट के जरिए से लड़कियों को फंसाया जा रहा है और कुछ ब्लैकमैलिंग के मामले भी सामने आए है।