पैनासोनिक Eluga Turbo भारत में हुआ लॉन्च!
जापानी कंपनी पैनासोनिक ने भारत में अपना नया स्मार्टपोन Eluga Turbo लॉन्च किया है। इसे आज से स्नैपडील ऑनलाइन वेबसाइट से आप खरीद सकते हैं। पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड-मोबिलिटी डिविजन पंकज राणा ने बताया कि Eluga Turbo के जरिए वे कस्टमर्स के लिए बेहतरीन डिजाइन और परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन लेकर आए हैं।
10,999 का यह स्माटफोन मरीन ब्लू, शैंपेन गोल्ड और रोज गोल्ड जैसे कलर में आपको मिलेगा।
फीचर्स-
- 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले, जोकि 1280×720 रेजोलूशन पिक्सल की है।
- स्क्रीन के फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है।
- 3 जीबी रैम
- 1.5 GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर।
- 32 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है।
- 5.1 एंड्रॉयड लॉलीपॉप ओपरेटिंग सिस्टम
- 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- 2350mAh बैट्री बेकअप भी दिया गया है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in