भारत

तीन दिन से जारी है पंपोर में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़

तीन दिन से जारी है पंपोर में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़


पंपोर में एक इमारत  में आंतकवादी

तीन दिन से जारी है पंपोर में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ :- जम्‍मू-कश्‍मीर में श्रीनगर के पंपोर में एक इमारत में तीन दिन से यानि करीबन 50 घंटे से छि‍पे आंतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आंतकवादी मारे जा चुके है। साथ ही सुरक्षाबलों में इमारत की सातवीं मंजिल पर प्रवेश कर दिया है। मुठभेड़ अब भी जारी है कुछ और आंतकवादियों के छिपे  रहने की ख़बर है। साथ ही पूरे इलाके में सेना ने तलाशी अभियान चलाया हुआ है।

तीन दिन से जारी है पंपोर में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़
सेना का तलाशी अभियान जारी

हाईवे तक पहुचंने में कामयाब

दरअसल, एक आतंकवादी मंगलवार को ही मार दिया था। तो वहीं दूसरा आतंकवादी बुधवार यानि आज मार गिराया है। बता दें, सोमवार सुबह कुछ आंतकी जम्‍मू-कश्‍मीर हाईवे की एक इमारत तक पहूचं गए। इमारत हाईवे पर स्थित थी इसलिए हाईवे बंद कर दिया गया । इमारत में दो  से तीन  आंतकवादियों के छिपने की ख़बर मिली थी। सेना और पुलिस ने उस इमारत को चारों तरफ़ से घेर लिया। आंतकवादियों ने जो फायरिंग शुरू की थी, वो पूरी रात चलती रही। मंगलवार यानि कल सुबह भी सेना और आतंकिवादियों  के बीच गोलीबारी होती रही। उस इमारत से आतंकवादियों  को बाहर निकालने के लिए सेना ने इमारत में विस्फोटक लगाकर कई धमाके किये लेकिन आतंकी अभी भी फायरिंग कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ  मंगलवार यानि कल  जम्‍मू के शोपियां में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला कर दिया, जिसमें एक जवान और सात अन्य लोग घायल हो गए ।

आतंकियों के पास काफी मात्रा में हथियार है

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है, कि  सेना और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ इतने लंबे समय तक इसलिए खिंच गई है, क्योंकि इस इमारत में आतंकवादियों को छिपने के लिए ‘बंकर’ जैसी सुरक्षा मिल रही है। साथ ही यह भी लग रहा है, कि उनके पास काफी मात्रा में हथियार और  गोला-बारूद है। आतंकवादियों के इरादे यहीं टिके रहने और लंबे समय तक मुठभेड़ करने के है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button