पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपने ही कोच को कहे अपशब्द
हाल ही में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज ‘उमर अकमल’ अपनी टीम के कोच के साथ बेहद बदसलूकी से पेश आये हैं। खबरों के मुताबिक नेशनल स्टेडियम में ‘कायदे-ए-आजम’ ट्रॉफी का आखिरी मैच खेला जा रहा था, इस दौरान उमर उनके साथ बदसलूकी दिखाई|
वैसे तो हमेशा से ही पाकिस्तानी टीम वाद-विवाद के चलते खबरों में आती ही रहती है, और इस बार पकिस्तानी टीम के एक खिलाडी ने अपने ही कोच के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गली दी| हालांकि अब तक यह सामने नहीं आया कि उन्होंने ऐसा व्यवहार क्यों दिखाया।
गौरतलब है, कि बासित फ़िलहाल ‘सुई नार्दर्न गैस’ टीम के एक कोच है। उनकी टीम बेहद अच्छे तरीके से खेलती है और आपको बता दे कि पिछले दो सालों से लगातार उनकी टीम कायदे-ए-आजम ट्रॉफी जीतती आ रही है।