10 दिनों तक चलेगी इस मोबाइल फ़ोन की बैट्री!
अकसर हमें फोन की बैट्री खत्म हो जाने की समस्या से रोज दो-चार होना ही पड़ता है, जिसके कारण हमें फोन बार-बार चार्ज करना पड़ता है। यदि आप ऐसे फोन की तलाश कर रहे हैं, जिसका बैट्री बेकअप बेहद ही अच्छा हो तो चाइनिज कंपनी ऑकिटेल आपके लिए ऐसा ही फोन लाई है। इस फोन का नाम है ऑकिटेल K6000।
इस समार्टफोन में 6000 एमएएच वाली बैट्री है, जो कि 10 दिनों तक आराम से आपका साथ निभाएगी।
ऑकिटेल K6000 स्मार्टफोन की एक और खास बात ये है कि इसमें रिवर्स चार्जिग फीचर दिया गया है। इस फीचर के द्धारा आप इस फोन से दूसरे स्मार्टफोन्स भी चार्ज कर सकते हैं।
फीचर्स-
- इस ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन का डिस्प्ले 5.5 इंच का है|
- इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ ड्यूल एलईडी की भी सुविधा भी है।
- कनेक्टिविटी के लिए नए फ़ोन में वाई-फाई, जीपीयस, ब्लूटूथ, 3जी और 4जी की पूरी सुविधा है|
- इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत 239.99 डॉलर है यानि 16,100 रुपए है।