ओप्पो ने लॉन्च किए F1 और F1 PLUS स्मार्टफोन!
हाल ही में चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन एफ1 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने एफ1 प्लस के नाम से एक दूसरा स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है, इसकी कीमत 26,990 रुपए है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू नहीं की गई है, इसकी बिक्री अप्रैल से शुरू होगी।
एफ1 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगाया गया है। खास सेल्फी के लिए इसमें 2.0 अपर्चर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस सेल्फी कैमरे को कंपनी के प्योर 2.0 फोटोग्राफी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है।
इस फ़ोन की 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है और 1.2 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह स्मार्टफोन गोल्डन और रोज गोल्ड जैसे रंगों में भी उपलब्ध है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in