लाइफस्टाइल
ऑनलाइन फ्लर्ट के आसान टिप्स !

सोशल नेटवर्किंग साइट के द्वारा फ्लर्टिंग करना आजकल आम हो गया है। कुछ लोग फ्लर्टिंग सामने वाले का दिल जीतने के लिए करते हैं तो कुछ लोग टाइमपास के लिए। ऐसे में कुछ लोगों का लक अच्छा होता है जो उन्हें ऑनलाइन ही अपना पार्टनर मिल जाता है, लेकिन कुछ हमेशा अकेले ही रहे जाते हैं।
यदि आप भी उन कुछ में से हैं जो अकेले रह जाते हैं, जो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लाए है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन फ्लर्ट कर किसी का दिल जीत सकते हैं।
- अपने मैसेज या फिर अपडेट को लम्बा ना लिखें। शॉट मैसेज और सॉट अपडेट का प्रयोग करें।
- रिप्लाई करते समय संयम बरते, जल्दबाजी का काम शैतान का होता है।
- अपनी नई और स्मार्ट लुक्स वाली फोटो अपलोड करें।
- टेक्स्ट करते समय शब्दों का कम इमोजी का ज्यादा इस्तेमाल करें। ये आपसे अच्छा आपकी फिलिंग्स को व्यक्त करेंगे।
- चैट करते समय गंभीर बाते कम मजाकिया बातें ज्यादा करें।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at