भारत में जल्द होगा वन प्लस 7 मिरर ब्लू लांच
अमेज़न प्राइम पर होगा अवेलेबल
इसी साल मई में वन प्लस 7 को लांच किया गया था जिसका रेड एडिशन 8GB रैम और 256GB वाला फ़ोन बाज़ार में फिलहाल धूम मचा रहा है .आज कंपनी ने यह घोषणा कि है वो इस महीने 15 जुलाई तक वन प्लस का ब्लू एडिशन लांच करेंगे जो की जल्द ही अमेज़न इंडिया पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा. इसकी सेल अमेज़न प्राइम डे सेल के अंदर कि जाएगी. लांच होने के बाद आप इस फ़ोन को इसकी ऑफिशल वेबसाइट oneplus.in पर भी जाकर खरीद सकते हैं.
आपको बता दे वन प्लस का नया एडिशन मिरर ब्लू 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ आएगा. इसकी कीमत Rs 32,999 रूपए के साथ शुरू की जाएगी. अमेज़न प्राइम पर लांच होने के बाद इसकी खरीदारी पर एच.डी.एफ.सी. के क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारको के लिए 1 हजार 750 रूपए कैशबैक रखा गया है. वन प्लस प्रो 7 की खरीदारी के लिए एच.डी.एफ.सी. के क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारको के लिए 3 हजार 500 रूपए कैशबैक रखा गया है. वन प्लस 7 प्रो 20 जून से ऑफलाइन उपलब्ध हो गया है.
यहाँ जाने वन प्लस 7 मिरर ब्लू की स्पेस्फिकेशन और फीचर्स के बारे में
1. इस स्मार्टफोन में 6.2-इंच की एमोलेड डिस्प्ले है.
2. इस फ़ोन के बैक पर वन प्लस 6 टी के जैसे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है.
3. 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर दिया गया है
4. इसमें 3,700 mAh की बैटरी दी है
5. वनप्लस 7 में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS / A-GPS और एक USB टाइप- C (v3.1 Gen 1) पोर्ट है.
6. इसमें 157.7×74.8×8.2 मिमी के डायमेंशन हैं, इसका वजन 182 ग्राम है, और इसके बैक पैनल को गोरिल्ला ग्लास 6 से बनाया गया है.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com