ब्राजील में ओलंपिक का आगाज, अभिनव बिंद्रा बने भारत के ध्वजवाहक
ब्राजील में रंगारंह मंच से रियो ओलिंपक का आगाज हो गया है। ओलंपिक का आगाज भारतीय समयानुसार सुबह चार बजे हुआ। उद्धाटन समारोह ब्राजील के माराकाना स्टेडियम में हुआ। जहां भरी तादाद में भीड़ एकत्रित हुई थी।
उद्धाटन समारोह में ब्राजील की संस्कृति और परंपरा का अनोखा रंग को देखने को मिला। माराकाना स्टेडियम संगीत नृत्यों और चारों ओर रोशनी से ब्राजील की संस्कृति की छाप लोगों के दिलों पर छोड़ रहा था।
रियोे ओलंपिक
भारत की तरफ से बीजिंग में गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने ध्वजवाहक रहें। इसके साथ ही रियो में लगभग 200 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें लगभग 10 हजार खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं।
अभिनव बिंंद्रा
रियो ओलपिंक में 28 खेलों में कुल 306 स्पर्धाओं में खिलाड़ी भाग लेंगे। 206 देशों के एथलीट अपना हाथ आजमाएंगे।
उद्धाटन समारोह में ग्लोबल वर्मिंग को सबसे बड़ा मुद्दा बताया गया। यहां से पूरी दुनिया को इससे बचने का संदेश दिया गया। रियो में हिस्सा लेने वाले सारे खिलाड़ियों और आधिकारियों ने एक-एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी दी गई है।