ऑड ईवन पर करोड़ो का काटा गया चालान
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक ट्रायल के लिए पर शुरु किया गया ऑड ईवन फॉर्मूला आज से यानी शनिवार से लागू नहीं किया जाएगा। केजरीवाल सरकार ऑड ईवन के नियम को सफल मान रही है।
15 दिन चलाए गये इस नियम में तकरीबन 2 करोड़ 42,000 रुपये का चालान वसूला गया। 15 दिन में से दो रविवार को छोड़ दस हजार से ज्यादा लोगों का चालन काटा गया।
इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब ऑड ईवन फॉर्मूला का नियम का पालन न करने पर चालान नहीं काटा जाएगा, लेकिन पिछले 15 दिनों में जो अच्छी आदत आप को लगी है उसे आप अपनी मर्जी से आगे भी जारी रखें।