ओबामा ने मोदी और नवाज को साथ बुलाया !
मोदी और शरीफ की बढ़ती करीबी के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दोनों को एक मीटिंग के लिए मार्च में अमेरिका बुलाया है। बता दें, मोदी और पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हुई लाहौर मुलाकात के दौरान नवाज ने मोदी से कहा “हमें यूरोप लीडर्स की तरह यूं ही मिलते रहना चाहिए।”
सूत्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान आगे भी इसी तरह गर्मजोशी के साथ मिलने के लिए तैयार हो गए हैं। यानी आगे भी मोदी और नवाज के बीच ऐसी मुलाकात होती रहेगी।
आपको बता दें, कि वॉशिंगटन में 31 मार्च को न्यूक्लियर देशों के नेताओं की चौथी बैठक होने वाली है। इस बैठक के लिए ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाया है। हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।