नर्सरी एडमिशन- तो इसलिए नही मिल पाती सीट !
जनवरी महीने की शुरू होते ही नर्सरी दाखिले शुरू हो जाते है। यदि आपका बच्चा भी 3 या 4 साल का है और आप भी अपने बच्चे का नर्सरी एडमिशन कराने की भागदौड़ में लगे हैं तो यह खबर जरूर पड़ लें।
नर्सरी दाखिले के लिए ईडब्ल्यूएस का ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि अपनी जानकारी एकदम सटीक भरें। जी हां, ऑनलाइन फॉर्म में तीन से अधिक चरण हैं। एक चरण पूरा करने के बाद जब दूसरा चरण आप भरने जाते हैं, तो पिछली जानकारी में आप कोई बदलाव नहीं कर सकते।
एक बार जानकारी भर कर ‘सबमिट’ पर क्लिक कर दिया तो जानकारी सर्वर में दर्ज हो जाती है, जो कि दोबारा नहीं बदली जा सकती।
एडमिशन टीम के एक अधिकारी ने बताया कि गलत जानकारी व अधूरी जानकारी से कई बार पंजीकरण पूरा नहीं हो पाता, जिससे सीट मिलने में मुश्किल होती है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in