गूगल ब्राउज़र अब होगा और फ़ास्ट
गूगल का क्रोम ब्राउज़र अब और ज्यादा तेज़ काम करने वाला है। यह ब्राउज़र पहले ही दूसरे इंटरनेट ब्राउज़र से पेज रेंडरिंग के मामले में बहुत ही फ़ास्ट है। गूगल अब इसे और भी तेज़ बनाने के लिए इसमें ब्रोटली ऐड कर रही है। ब्रोटली एक नया एल्गोरिदम है जो कंटेंट को कंप्रेस कर देता है।
गूगल के मुताबिक ब्रोटली की वजह से क्रोम ब्राउज़र पहले से 25 फीसदी तेज़ हो जायेगा। यह असर सिर्फ उन वेब पेजेज में होगा जो एचटीटीपीएस प्रोटोकॉल यूज करते हैं। गूगल के इंजीनियर इल्या ग्रिगोरिक ने अपने गूगल प्लस के तहत बताया है कि ब्रोटली को गूगल ने पिछले साल पेश किया था।
अब इसे वेब यूजर्स के लिए क्रोम ब्राउजर के अगले वर्जन में शामिल किया जा रहा है। इस प्रोग्राम का एक और फायदा ये होगा कि यह ब्राउजर वेब के अलावा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी काम करेगा। कंपनी के मुताबिक इस नए वर्जन से कंप्रेस्ड कंटेंट भी फास्ट लोडिंग में मदद करेंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि यह मोबाइल यूजर्स के लिए खास होगा, क्योंकि इसमें डेटा ट्रांसफर का चार्ज कम लगने के साथ ही बैट्री की खपत भी कम होगी।