भारत

ऑड-ईवन से पहले दिल्ली को मिला तोहफा, 5 रूपए में मिलेगी बैट्री बाइक टैक्सी सेवा!

दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले के लागू होने से पहले एक कंपनी ने बैट्री से चलने वाली दोपहिया बाइक टैक्सी सर्विस शुरू की है। यह सेवा आपको कनॉट प्लेस मैट्रो स्टेशन के गेट नंबर 7 से बाहर उपलब्ध होगी। इस सर्विस के अंतर्गत आप राजीव चौक मैट्रो स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में 5 रूपए प्रति किलोमीटर तक की सवारी कर सकते हैं।

electric-wheelers-ll

दिल्ली में यह अपनी तरह की पहली सर्विस है, जो पर्यावरण के अनुकूल बैट्री दोपहिया टैक्सी की सर्विस देती है।

दिल्ली स्थित इस कंपनी को निखिल मलिक, करण चड्ढा, पवनीश रामपाल और रामेश कुमार ने शुरू की, जिन्होंने बैट्री संचालिच दोपहिया वाहनों की टैक्सी सर्विस नेटवर्क लाने के अपने आइडिया के साथ इस कंपनी को शुरू किया।

उनकी बैट्री संचालित बाइक्स निर्मित जीपीएस सिस्टम से लैस है।

आप कनॉट प्लेस जाकर 82528-82528 इस नंबर पर अपनी बाइक ट्रैक्सी बुक कर सकते हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button