सामाजिक

आपकी ज़िन्दगी को आसान बना सकती है दलाई लामा की यह 10 बाते

जाने दलाई लामा के बेस्ट 10 थॉट्स , जो आपको हर मुश्किल का सामना करना सिखाएंगे


ऐसा हमेशा होता है की आप अपने सपने पूरे करने के लिए निकल पड़ते है तो उस रास्ते पर आपको बाधाए जरूर मिलती है. जिनसे शायद आप निराश भी हो जाते है और उसे आपकी हिम्मत भी टूट जाती है। लेकिन आपको कभी बाधाओं से डरना नहीं चाहिए क्यूंकि कोई भी रास्ता आसान नहीं होता। अगर ऊचाइंयों को छूना है तो चट्टानों का सामना तो करना पड़ेगा।

heres-a-photo-of-obama-meeting-with-the-dalai-lama

खुद को कभी किसी से कम न समझे साथ ही अपने कॉन्फिडेंस लेवल को कम न होने दे क्यूंकि ये सब आपके करियर के लिए बहुत मायने रखता है. अगर आपको लगता है की आपकी हिम्मत टूट रही है और आप हार गए है तो दोस्त हारना नहीं और जाने दलाई लामा के यह बेस्ट 10 थॉट्स जिनसे आपकी दुनिया पूरी तरह से बदल सकती है.

जाने दलाई लामा के वो बेस्ट 10 थॉट्स , जिसे आपकी हर राह हो सकती आसान:
1. समस्याओ को सभी दिशाओ से देखना शुरू करोगे तो उनके समाधान अपने आप मिल जाएंगे।
2. सच्चा हीरो वही है जो अपने क्रोध को काबू कर ले.
3. अपनी सफलता को जज करो की इसे पाने के लिए तुमने क्या खो दिया है.
4. चुप रहना भी कभी -कभी सबसे अच्छा जवाब देना भी होता है.
5 . सब कुछ पोस्टिव रखने के लिए खुद की नज़र को भी पोस्टिव रखना पड़ेगा।
6 . सहनशक्ति के अभ्यास के लिए तुम्हारा दुश्मन ही तुम्हारा सबसे अच्छा टीचर साबित होता है.
7 . तुम्हारा उद्देश्य किसी दूसरे से अच्छा होना नहीं , बल्कि तुम जैसे पहले थे उससे अच्छा बनाना होना चाहिए।
8 . शांत दिमाग से ही आंतरिक शक्ति और आत्मविश्वास आता है , और ये सेहत के लिए भी अच्छा है.
9 . कभी – कभी लोग कुछ कहकर भी अपनी एक प्रभावशाली छाप बना देते है, आप चुप रहकर भी अपनी एक प्रभावशाली छाप छोड़ सकते है।
10.हम बाहरी दुनिया में तब तक शान्ति नहीं पा सकते है , जब तक की हम अंदर से शांत न हो.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button