विदेश

उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से किया मिसाइल परीक्षण

उत्तर कोरिया ने अब पनडुब्बी से एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। इस बात की जानकारी दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योन्हाप ने दी है। खबर के अनुसार उत्तर कोरिया ने उसी मिसाइल का परीक्षण किया है, जिसका परीक्षण पिछले महीने सफल नही रहा था।

इस मिसाइल को उत्तरी सागर (जापान सागर) में एक पनडुब्बी से लॉन्च किया गया, जोकि जापान के समुंद्री क्षेत्र में उसके वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में गिरी।

missile

मिसाइल परीक्षण

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस मिसाइल परीक्षण को जपान के लिए खतरा करार दिया है।

उनके अनुसार ऐसे मिसाइल परीक्षण से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान पंहुच सकता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button