विदेश

निधा तूफान से चीन यातायात अस्त-वियस्त, 100 ट्रेनें और 150 उड़ाने रद्द

सोमवार देर रात से ‘निधा’ तूफान ने चीन का जन-जीवन अस्त वियस्त कर देने के बाद मंगलवार को यह तूफान हांगकांग पंहुच गया है। बताया जा रहा है कि वहां बाढ की आशंका जताई जा रही है। दक्षिणी चीन में निधा तूफान की वजह से पर्ल नही के डेल्टा क्षेत्र में यातायात काफी बुरी तरह प्रभावित हुआ।

निधा तूफान से चीन यातायात अस्त-वियस्त, 100 ट्रेनें और 150 उड़ाने रद्द

निधा तूफान

बड़ी संख्या में विमान रद्द किए गए। पर्ल नदी डेल्टा शहरों से आने वाली और वहां डाने वाली सैंकड़ो की संख्या में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

खबरों की माने तो मंगलवार को करीब 180 बुलेट ट्रेनों सहित 200 रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया। वहीं 150 से ज्यादा उड़ाने रद्द कर दी गई, जिसकी वजह से हजारों की संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button