…तो क्या अगले साल से विदेश में होगा आईपीएल
इंडियन प्रामियर लीग (आईपीएल) के 9वें सीजन में मैचों की जगह को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए बीसीसीआई की ओर से आईपीएल सीजन 10 को लेकर एक अहम खबर आई है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने खुलासा किया है कि आईपीएल 10 विदेश में आयोजित किया जा सकता है।
अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में गुरूवार को बताया, “आईपीएल काउंसिल भारत और विदेश में जगहों को देखेगी। हम जगहों की उपलब्धता और वहां के ताजा हालातों को देखना होगा।”
गौरतलब है कि इस साल महाराष्ट्र में सूखा पड़ने के कारण मुंबई हाईकोर्ट ने आईपीएल के मैचों को स्थानांतरण करने का आदेश दिया गया है। 30 अप्रैल के बाद आईपीएल को महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा।