लाइफस्टाइल

New year 2022 : जानें आने वाले साल के पहले दिन क्या करने से मिलेगी सुख समृद्धि

New year 2022:  इन उपायों 2022 को बनाएं खुशनुमा, हमारी सेलिब्रिटी एस्ट्रोलोजर पुनम गौर से जाने खास टिप्स


New year 2022 :हर बार की तरह तो नहीं, किन्तु हर बार से अधिक जिज्ञासु हैं हम लोग की आने वाला साल हमारे व हमारे परिजनों के लिए क्या लेकर आएगा। मनुष्य लगातार सुख और शांति की खोज में रहता है और सभी दुखों से बचने का प्रयास करता है। किन्तु धरती पर आए हैं तो कुछ संघर्ष तो करना ही होगा क्योंकि यह हमारे पिछले कर्मों या वर्तमान कर्मों के कारण है। यह सारी चीजें ज्योतिष कर्मों पर आधारित है। कुंडली में अच्छे कर्म लाभकारी ग्रहों के रूप में दिखाई देते हैं जबकि दुष्कर्म कमजोर ग्रहों को दर्शाते हैं।

https://www.instagram.com/p/CVJDvGxoPDw/

कोई भी ग्रह अपने आप में अच्छा या बुरा नहीं होता, कुंडली में इसकी नियुक्ति और स्थिति यह तय करती है कि यह जातक के लिए फायदेमंद या हानिकारक साबित होगा या नहीं। कभी-कभी लाभकारी ग्रह कमजोर होते हैं; उन्हें मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि वे अच्छे परिणाम दे सकें। वैदिक ज्योतिष की विशेषता यह है कि यह कमजोर लाभकारी ग्रहों को मजबूत करने और शांत करने के लिए कई तरह के उपायों की सिफारिश करता है।

Read more – New year 2022: नए साल के पहले दिन अपने पर्स में रखें ये चीजें, पूरे साल नहीं होगी पैसों की कमी

ज्योतिषीय उपाय तीन स्तरों पर कार्य करते हैं:
1-  शारीरिक स्तर पर
2- मानसिक स्तर पर
3- आत्मिक स्तर पर

जब तक तीनों स्तर के उपाय एक साथ न किए जाए तब तक कोई लाभ नहीं होता।

तो ज्योतिषीय उपाय कब काम नहीं करते?? और कई बार तो उल्टा ही हो जाता है। तो हमें ये कैसे पता चले कि हमें कोई उपाय करना भी है कि नही? उपाय निश्चित ही काम करते हैं यदि उन्हें सही तरीके से श्रद्धा और आस्था पूर्वक किया जाए।

शारीरिक स्तर पर, मानसिक स्तर पर और आत्मिक स्तर पर यदि उपाय किए जाएं तो निश्चित ही काम करते हैं। अगर हम उपाय को तोड़ मरोड़कर अपनी सुविधानुसार करते हैं या फिर  उपाय बताने वाले का पारिश्रमिक(दक्षिणा) अथवा गुरु की दक्षिणा नहीं देते हैं तो निश्चित ही उपाय विपरीत परिणाम देने वाले होते हैं।

https://www.instagram.com/p/CTVLJ5gh0tJ/

आपकी जिज्ञासा को शांत करने हेतु आइये अब 2022 के वो उपाय जानते हैं जिनको करने से आपका आने वाला साल सफलतादायक हो। इसके लिए हमें 2 नम्बरों की आवश्यकता पड़ेगी:

1. 2022, जो कि यूनिवर्सल ईयर 6 है,
2. आपका पर्सनल ईयर।

पर्सनल ईयर निकालने के लिए अपनी जन्म तारीख के दिन और महीने को 2022 के यूनिवर्सल ईयर नंबर 6 में जोड़ें।

जैसे किसी की जन्म तारीख 21-11-1993 है।

21 को जोड़ने पर 3 आया।
11 को जोड़ने पर 2 आया।
3 + 2 = 5
पर्सनल ईयर = 5 + 6= 11= 1+1= 2

यानि 21 – 11 – 1993 को 2022 पर फिक्स करें। तो ये हो गयी 21 – 11 – 2022।

अब इस तारीख के सभी नम्बरों को जमाकर एक डिजिट पर ले आइये।

अगर किसी की जन्म तिथि 12.10 .2004 है तो पर्सनल ईयर हुआ:

3 + 1+ 6 = 10 = 1

Read more – Love Rashifal 2022: साल 2022 में इन राशि वाले लोगों के घर पर बज सकती है शहनाई, जीवन में आ सकती है हजारों खुशियां
सबसे पहले अपना पर्सनल ईयर निकाल लें और नीचे दिए गए नंबर के अनुसार आप नए वर्ष को सफल बनाने हेतु उपाय कर सकते हैं।

*यूनिवर्सल  ईयर 6 और पर्सनल ईयर 1*

शारीरिक स्तर के उपाय-
1. रक्त कलर के गार्नेट का ब्रेसलेट पहने।
2. एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

मानसिक स्तर के उपाय –
1. सूर्य यंत्र और स्फटिक श्री यंत्र की पूजा करें।
2. हर रविवार को बैल या सांड को भोजन खिलाएं।
3. पक्षियों को मसूर की दाल डालें।

https://www.instagram.com/p/CMJGhFFn5Gv/

आत्मिक स्तर के उपाय –
1. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
2. सूर्य स्तवराज का पाठ करें।और साथ ही साफ सुथरे वस्त्र पहनें (अनिवार्य) प्रत्येक लेवल के उपायों में से  कम से कम एक-एक उपाय करना अनिवार्य है।

यूनिवर्सल  ईयर 6 और पर्सनल ईयर 2

शारीरिक स्तर के उपाय-
1. चंद्रकांत मणि या मोती का ब्रेसलेट पहनें।
2. दो मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

मानसिक स्तर के उपाय –
1. चंद्र यंत्र और स्फटिक श्री यंत्र की पूजा करें।
2. प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर दूध अर्पित करे।

आत्मिक स्तर के उपाय –
1. शिव सहस्त्रनाम का पाठ करें।
2. रुद्राष्टक का पाठ करें।

गोल्डन पट्टे की घड़ी पहनें। (अनिवार्य)

प्रत्येक लेवल के उपायों में से  कम से कम एक एक उपाय करना अनिवार्य है।

यूनिवर्सल  ईयर 6 और पर्सनल ईयर 3

शारीरिक स्तर के उपाय-
1. Yellow Citrine ब्रेसलेट पहनें।
2. पांंच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

मानसिक स्तर के उपाय –
1. गुरु यंत्र और स्फटिक श्री यंत्र की पूजा करें।
2. प्रत्येक गुरुवार को पीपल वृक्ष की पूजा करें
3. गुरुवार को पीली मिठाई वितरित करें।

आत्मिक स्तर के उपाय –
1. गुरु पादुका पंचकम् का पाठ करें।
2. जिस दिशा में गुरु का निवास स्थान हो उस दिशा में सिर कर साष्टांग दंडवत करें।

शुक्रवार को छोटी कन्या को सफेद मिठाई खिलाएं। (अनिवार्य)

प्रत्येक लेवल के उपायों में से  कम से कम एक एक उपाय करना अनिवार्य है।

यूनिवर्सल  ईयर 6 और पर्सनल ईयर 4

शारीरिक स्तर के उपाय-
1.  काले हकीक का ब्रेसलेट पहनें।
2. आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

मानसिक स्तर के उपाय –
1. राहु यंत्र और  महामृत्युंजय यंत्र की पूजा करें।
2. शराब और मांसाहार का सेवन ना करें।
3. मछलियों  को जौ के आटे की गोलियां डालें।

Read more – Predictions 2022: जानें साल 2022 किन राशि वालों के लिए लेकर आ रहा है सरकारी नौकरी

आत्मिक स्तर के उपाय –
1. सरस्वती स्त्रोत का पाठ करें।
2. कालभैरवाष्टक का पाठ करें।

काली चींटियों को आटा डालें। (अनिवार्य)

प्रत्येक लेवल के उपायों में से  कम से कम एक एक उपाय करना अनिवार्य है।

यूनिवर्सल  ईयर 6 और पर्सनल ईयर 5

शारीरिक स्तर के उपाय-
1. हरे रंग के क्रिस्टल का ब्रेसलेट पहनें।
2. चार मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

मानसिक स्तर के उपाय –
1. बुध यंत्र और  श्री गणेश यंत्र की पूजा करें।
2. हरी वस्तुएं ट्रांसजेंडर को दान करें।
3. गाय ,चीटियां और मछलियों  को  भोजन अर्पित करें।

आत्मिक स्तर के उपाय –
1.गोपाल सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें.
2. गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें।
3. बुध स्त्रोत का पाठ करें।

प्रत्येक लेवल के उपायों में से  कम से कम एक-एक उपाय अवश्य करें।

यूनिवर्सल  ईयर 6 और पर्सनल ईयर 6

शारीरिक स्तर के उपाय-
1. रुद्राक्ष और क्रिस्टल का ब्रेसलेट पहनें।
2. छह: मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

मानसिक स्तर के उपाय –

1. अभिमंत्रित शुक्र यंत्र और  स्फटिक श्री  यंत्र की पूजा करें।
2. गाय, को भोजन अर्पित करें, संभव हो तो गाय दान करें।
3. साफ सुथरे वस्त्र पहनें।

आत्मिक स्तर के उपाय –
1. लक्ष्मी नारायण स्त्रोत का पाठ करें।
2. लक्ष्मी नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें।
3. राधा कृपा कटाक्ष स्त्रोत का पाठ करें।

प्रत्येक लेवल के उपायों में से  कम से कम एक- एक उपाय अवश्य कोशिश करें।

यूनिवर्सल  ईयर 6 और पर्सनल ईयर 7

शारीरिक स्तर के उपाय-
1. बाघ की आंख वाला ब्रेसलेट पहनें।
2. 9 मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

मानसिक स्तर के उपाय –
1. केतु यंत्र और स्फटिक श्री यंत्र की पूजा करें।
2. हर बुधवार को किसी भी जानवर को दो केले खिलाएं।
3. काला और सफेद कंबल भिखारी को दान करें।
4. संभव हो तो चांदी के गिलास से पानी पिएं।

आत्मिक स्तर के उपाय –
1. गणेश सहस्त्रनाम का पाठ करें।
2. संकटनाशन गणेश स्त्रोत का पाठ करें।

प्रत्येक लेवल के उपायों में से  कम से कम एक- एक उपाय करना अनिवार्य है।

यूनिवर्सल  ईयर 6 और पर्सनल ईयर 8

शारीरिक स्तर के उपाय-
1. ऐमीथीस्ट का ब्रेसलेट पहनें।
2. सात  मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

मानसिक स्तर के उपाय –
1. शनि यंत्र और स्फटिक श्री यंत्र की पूजा करें।
2. हर शनिवार को कौवों को भोजन खिलाए।
3.शराब और नॉनवेज का सेवन ना करें।

आत्मिक स्तर के उपाय –
1. हनुमान चालीसा का पाठ करें।
2. दशरथ कृत शनिस्त्रोत का पाठ करें।

प्रत्येक लेवल के उपायों में से  कम से कम एक एक उपाय अवश्य करें।

यूनिवर्सल  ईयर 6 और पर्सनल ईयर 9

शारीरिक स्तर के उपाय-
1. Black white Jasper का ब्रेसलेट पहनें।
2.   तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

मानसिक स्तर के उपाय –
1. मंगल यंत्र और स्फटिक श्री यंत्र की पूजा करें।
2. प्रतिदिन कुछ ना कुछ दान जरूर करें।
3. धार्मिक स्थानों की यात्रा जरूर करें।

आत्मिक स्तर के उपाय –
1. प्रतिदिन गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें।
2. ऋण मोचन मंगल स्त्रोत का पाठ करें।

अपने घर की स्त्रियों को खुश रखें। (अनिवार्य)

प्रत्येक लेवल के उपायों में से कम से कम एक एक उपाय करना अनिवार्य है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Poonam Gaur

पूनम गौड़ एक नए युग की चिकित्सक और ज्योतिषी, वास्तु आचार्य, और अंकशास्त्री हैं। इन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं और एक हजार से अधिक कुंडलियों का विश्लेषण किया है। उन्हें इस क्षेत्र में 15 वर्षों से भी अधिक का अनुभव है। पूनम जी ज्योतिष के नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करती हैं और क्लाइंट के साथ बहुत पारदर्शी रहती हैं। उनका मानना है कि भविष्य रेत पर लिखा है और इसे बदला जा सकता है।
Back to top button