मोदी की दी हुई पगड़ी पहनकर शरीफ ने बढ़ाई दोस्ती
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को अपनी नातिन के दावते वलीमा में पीएम मोदी की भेंट की हुई पगड़ी पहनकर दोस्ती को आगे बढ़ाया है। सूत्रों के अनुसार जो गुलाबी पगड़ी शरीफ ने पहनी थी वे मशहूर राजस्थानी पगड़ी उन्हें मोदी ने शुक्रवार को अपने दौरे के दौरान उपहार में दी थी।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सूत्रों ने कहा कि मोदी से उपहार में मिली पगड़ी पहनना शरीफ की पड़ोसी देश के प्रति ईमानदार इरादे को दर्शाता है। वहीं इसके अलावा यह भी दिखता है कि शरीफ मोदी के उपहार को कितना महत्व देते हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरीफ को उनकी नवासी की शादी की बधाई देते हुए यह उपहार दिया।
बता दें, नवाज शरीफ की नवासी मेहरुन्निसा की प्रसिद्ध उद्योगपति चौधरी मुनीर के बेटे रहील मुनिर से शादी के बाद रविवार को दावते वलीमा रखा गया था, जिसमें करीब 2000 मेहमान शरीख हुए थे। इस समारोह के दौरान नवाज को यह पगड़ी पहने देखा गया था।