पॉलिटिक्स

नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार औपचारिक रूप से छोड़ी बीजेपी

क्रिकेट के मैदान से राजनीति के मैदान में कदम रखने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने आज औपचारिक रूप से भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल, 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा को  छोड़ने का अपना इस्तीफा पार्टी के प्रमुख अमित शाह को भेज दिया था। मगर आम आदमी पार्टी में शामिल होने की बातचीत के दौरन और ‘आवाज़ ए पंजाब’ की घोषणा के समय सिद्धू ने बीजेपी से नहीं इस्तीफा दिया था।

125550-navjot-singh-sidhu700

नवजोत सिंह सिद्धू

ये जानकारी उनकी पत्नी और बीजेपी की विधायक डॉक्टर नवजोत कौर सिद्धू ने दी और साथ ही कहा, कि वह भी नई पार्टी के गठन के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे देंगी।

आप को बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू पिछले 12 साल से बीजेपी के साथ जुड़े हुए थे। मगर अब उनकी शिकायत थी कि 2014 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें अमृतसर से चुनाव लड़ने नहीं दिया था, जबकि दस साल तक उनका इस सीट पर कब्ज़ा रहा है। भाजपा ने सिद्धू की जगह 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अरुण जेटली को खड़ा किया था। जो अमरिंदर सिंह से हार गए थे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button