काम की बात

जाने नेशनल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर व पूरे मेडिकल समुदाय को लेकर क्या बोले आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने सभी लोगों से की जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की अपील की


ये बात तो शायद आप जानते ही होंगे कि हर साल हमारे देश में 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यह खास दिन हमारे समाज में डॉक्टरों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। हमारे देश में तो वैसे भी डॉक्टर को इंसान के रूप में भगवान की तरह देखा जाता है। नेशनल डॉक्टर्स डे यानि 1 जुलाई को देश के महान डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय की पुण्यतिथि भी होती है। इसी लिए हर साल उनकी याद में ही 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है।

आपको बता दे कि अभी आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘अनेक’ की रिलीज की तैयारियों में व्यस्त है। इसी बीच उन्होंने नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर हमारे देश के सभी डॉक्टरों व संपूर्ण मेडिकल समुदाय को सलाम किया। यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट और टाइम मैगजीन की दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शुमार रहे आयुष्मान खुराना कहते हैं कि हमारे देश को कोरोना की दो लहरों से बाहर निकालने और सभी  देशवासियों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले हर स्वास्थ्यकर्मी का एहसान हमारे पूरे देश को मानना चाहिए।

आयुष्मान खुराना, नेशनल डॉक्टर्स डे

और पढ़ें: न विकास, न रोजगार, न अच्छे दिन, हे भगवान यह कैसा रामराज्य?

डॉक्टर व पुरे मेडिकल समुदाय को आयुष्मान खुराना ने कहा सुपरहीरो

आयुष्मान खुराना ने कहा ‘सिर्फ हमारे देश के डॉक्टर ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगा हर व्यक्ति आज के समय में सुपरहीरो है। और मैं उनको सलाम करता हूँ, जिन लोगों ने देश और देशवासियों की बचाने के लिए निरंतर खुद की जान को जोखिम में डाला है। आगे फिर आयुष्मान खुराना कहते है इन सभी लोगों का ख्याल रखने और इनके परिवार की हर जरूरत को पूरा करने की शक्ति हमारे अंदर भी है। हम सभी लोग उनके साथ है। फिर आयुष्मान कहते है इन लोगों के भी परिवार है इनके भी प्रियजन हैं जो इनके लिए फिक्रमंद हैं। इस लिए यह हमारा दायित्व है कि हमे उन्हें सुरक्षित रखना चाहिए।’

आयुष्मान खुराना ने लोगों से सावधान व सुरक्षित रहने की अपील की

नेशनल डॉक्टर्स डे का जिक्र चलने पर आयुष्मान खुराना कहते है कि ‘हमें डॉक्टरों व संपूर्ण मेडिकल समुदाय का ख्याल रखना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। क्योकीं ये सभी लोग पिछले साल से ही इस कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं। आगे वो कहते है हम सभी लोगों को भी अपने जीवन में सावधानी बरतनी चाहिए व गैरजिम्मेदार व्यवहार करने बचना चाहिए। क्योकि अभी कोरोना वायरस हमारे देश से गया नहीं है। अगर वो कहते है कि नेशनल डॉक्टर्स डे पर मेरी सभी लोगों से अपील है कि वह सावधान व सुरक्षित रहें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें साथ ही साथ मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग भी करते रहे।’

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button