मनोरंजन

National Cinema Day 2022: सिर्फ 75 रुपए मे मिल रही है ब्रह्मास्त्र की टिकट, हाँ! हाँ! सिर्फ 75 रुपए

National Cinema Day 2022 :नेशनल सिनेमा डे पर जानें हिन्दी सिनेमा से जुड़ी कुछ खास जानकारियां


Highlights –

. सिनेमा प्रेमियों के लिए 23 सितंबर को पूरे देश भर में मात्र 75 रुपए में फिल्में दिखाई जा रही हैं।

. 23 सितंबर को पूरे देश में नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है।

National Cinema Day 2022 : भारतीय सिनेमा ने 100 साल से अधिक समय पूरा कर लिया है। यानी की हिंदी सिनेमा 100 साल पुराना हो चुका है। हिंदी सिनेमा ने इन सौ सालों में ढ़ेरों बदलाव देखे, कई उतार – चढ़ाव देखें। हर साल भारत में 1600 से अधिक फिल्मों का निर्माण होता है। ये फिल्में हिंदी के अलावा तेलुगू, बंगाली, राजस्थानी, तमिल ,हरियाणवी समेत 20 भाषाओं में होती हैं। लेकिन हिंदी सिनेमा जिस गति से उभरी है वह काबिल -ए – तारीफ है। भारतीय सिनेमा ने आजादी के बाद ढेरों ज़िम्मेदारियां निभाईं है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है अपनी धरोहर को विश्व पटल पर पहचान दिलाना। पिछले कुछ सालों में भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिली है।

भारतीय सिनेमा की वर्तमान स्थिति के बारे में बताएं तो पिछले कुछ महीनों में, बॉलीवुड को सोशल मीडिया पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा है और बायकॉट कल्चर के कारण कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में विफल रही हैं। फिलहाल, रणबीर – आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ दर्शकों को सिनेमाघरों में जाने के लिए प्रेरित कर रही है। दो सप्ताह के अंदर ही ब्रह्मास्त्र ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है।

इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए इस साल सिनेमा प्रेमियों के लिए 23 सितंबर को पूरे देश भर में मात्र 75 रुपए में फिल्में दिखाई जा रही हैं। जिस दिन का सबको बेसब्री से इंतज़ार था वह दिन आ चुका है। जी हां,  23 सितंबर को पूरे देश में नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है।  खास बात यह है कि इस दिन सिनेमाघरों में आप सिर्फ 75 रुपये में फिल्म देख पाएंगे।  शायद यही वजह से है कि 23 सितंबर के लिए एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही थी।

आपको बता दें कि यह पहली बार हो रहा है कि देश में इस तरह का कोई दिवस मनाया जा रहा हो। इससे पहले ऐसा कोई दिवस कभी नहीं मनाया गया। दरअसल कोरोना महामारी सिनेमा उद्योग के लिए बड़ा धक्का साबित हुई। भारत समेत दुनिया भर के सिनेमा इस महामारी के चलते बंद रहे।

भारत में लॉकडाउन की घोषणा के बाद जहां सिनेमाघर पूरी तरह बंद रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के नियमों में जब ढील दी गई तो थिएटर को 50 परसेंट ऑक्यूपेंसी के नियम के साथ खोला गया। इस सब के चलते मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी MAI  ने फैसला किया कि वह सिनेमाघरों के दोबारा खुलने का जश्न मना रहे हैं। देश भर में नेशनल सिनेमा डे मनाने के लिए, पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल और डिलाइट समेत कई मल्टीप्लेक्स में 4 हजार से ज्यादा स्क्रीनों पर 75 रुपये में मूवी टिकट देने की पेशकश की गई है।

सबसे खुशी की बात यहां ये है कि दर्शक अब 23 सितंबर को मात्र 75 रुपये में चुनिंदा सिनेमाघरों में जाकर अपनी पसंद की फिल्म देख पाएंगे।

एमएआई का कहना है कि टिकट में भारी छूट फिल्म-प्रेमियों को ‘शुक्रिया’ कहने का एक तरीका है, जिन्होंने कोविड -19 महामारी की वजह से बंद हुए सिनेमाघरों को फिर से खोलने में योगदान दिया है।  एमआई के अनुसार  राष्ट्रीय सिनेमा दिवस सभी उम्र के दर्शकों को फिल्मों का आनंद लेने के लिए साथ लाएगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button