भारत

देश में मुस्लिम छात्रों में हुई वृद्धि, बेरोजगारी में ईसाई अव्वल

देश में हर साल शिक्षा स्तर बढ़ता जा रहा है। भले ही वह किसी समुदाय का क्यों न हो। लोगों में शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी है।

ताजा आंकडे का माने तो देश में 30 फीसदी छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है। ताजा सर्वे के अनुसार 5 से 19 साल के आयु वर्ग में 2001-2011 के बीच यह बढ़ोतरी हुई है।

सबसे ज्यादा वृद्धि मुस्लिम समदाय के 44 फीसदी हुई है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें 53 फीसदी लड़कियां हैं।

muslim-girls-student

मुस्लिम छात्रा

वहीं हिंदुओं में 73 फीसदी और जैन छात्रों में 88 फीसदी वृद्धि हुई है।

जबकि अगर काम के लिहाज से देखा जाए तो 20-29 साल के आयु वर्ग की बात करें तो आबादी का करीब 20 फीसदी हिस्सा रोजगार ढ़ूढ़ रहा है। करीब 26 फीसदी ईसाई रोजगार की तलाश कर रहे हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button