मुशर्रफ ने पठानकोट मामले पर उगला जहर !
यूं तो भारत-पाकिस्तान की दोस्ती होते-होते कई बार रूक जाती है, एक बार फिर ऐसा ही हुआ जहां मोदी ने पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया वहीं पाकिस्तान ने पठानकोट हमलों को अंजाम दिया।
यही नहीं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अब कुछ ऐसा कह दिया है, जिसको सुनकर दोस्ती के बारे में हम सोच भी नहीं सकते।
जी हां, परवेज मुशर्रफ ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा कि पठानकोट जैसे हमले भविष्य में होते रहेंगे।
मुशर्रफ ने कहा “भारत पठानकोट हमले को कुछ ज्यादा ही तूल दे रहा है। आतंकवाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में हैं। हम भी इसके पीड़ित हैं, इसलिए पठानकोट जैसे मसले पर बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया देने से कुछ नहीं होगा। निश्चित तौर पर हमें इस पर नियंत्रण करना चाहिए।