भारत

मुंबई के बड़े अस्पातल में किडनी रैकेट का खुलासा, डॉक्टर समेत सीईओ गिरफ्तार

मायानगरी मुंबई में एक किडनी रैकेट का भंडाफोड हुआ है। इस रैकेट में मुंबई के सबसे बड़े अस्पताल हीरानंदानी शामिल है।

इस मामले में अबतक पांच डॉक्टरों समेत अस्पातल के सीईओ और मेडिकल डायरेक्टर भी शामिल है। अब तक इस मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इस किडनी रैकेट को अनजाम भी बड़ी सोची समझी साजिश के साथ दिया जाता था। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि नकली दस्तावेज के आधार पर अस्पताल में रिश्तेदार तैयार किए जाते थे। इसके बाद ही किडनी ट्रासप्लांट का काम शुरु हो जाता था।

छापे में पता चला है कि जिस महिला मरीज पत्नी बताकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह उसकी पत्नी नहीं थी। ब्लकि वह एक डोनर थी।

hiranandani

हीरानंदानी अस्पताल

बताया यह भी जा रहा है कि इसी महिला ने एक एनजीओ और पुलिस की मदद से इस केस का भड़ाफोड़ किया है।

डॉक्टर्स इस किडनी को 30 लाख रुपए में बेच देते थे। जबकि डोनर को कुछ हजार रुपए ही देते थे।

इस रैकेट के तार मुंबई के अलावा गुजरात और राजस्थान से भी जुड़े हुए हैं।

इससे पहले दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में भी किडनी रैकेट के मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button