मुबंई इंडियंस ने आरसीबी को 6 विकेट से दी मात
बुधवार को हुए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 6 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करते हए आरसीबी ने 7 विकेट पर 170 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस के सामने रखा।
जवाब में मुंबई इंडियंस ने 12 गेंद रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर इस स्कोर को पाकर अपनी जीत दर्ज की।
इसी जीत के साथ मुंबई की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है। वहीं बात करें आरसीबी की तो उसने तीन मैचों में दो बार हार का सामना किया है।
जीत के बाद मैन ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा ने कहा, “हम ऐसा ही खेलना चाहते थे हमारे गेंदबाज ने शानदार प्रर्दशन कर आरसीबी जैसी मजबूत टीम को 170 पर रोका। स्पिनर्स कृणाल पांड्या और हरभजन ने उम्दा प्रदर्शन किया। कृणाल ने एक ओवर में उनके दो प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया।”