बिज़नस

मुकेश बंसल ने फ्लिपकार्ट को दिया इस्तीफा

भारत की नंबर वन कंपनी फ्लिपकार्ट के कॉमर्स और एडवरटाइजिंग बिजनेस हेड मुकेश बंसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। साथ ही फ्लिपाकर्ट के चिफ बिजनेस अधिकारी अंकित नगोरी ने भी कम्पनी से इस्तीफा दे दिया है।

खबरों की माने तो अंकित अपना नया स्पोर्ट्स बेस्ड स्टार्टअप शुरू करेंगे।

mukesh-bansal-flipkart-b_66_050715122018

बता दें, कि हाल ही फ्लिपकार्ट के सीईओ सचिन बंसल को हटा कर बिन्नी बंसल को रख लिया गया था, जोकि को फाउंडर थे। माना जा रहा है कंपनी के उलट-फेर के बाद ही मुकेश बंसल ने यह फैसला लिया है।

मुकेश बंसल 2014 में फ्लिकार्ट से जुड़े थे। मकेश बंसल ने मिंत्रा को फैशन जगत की सबसे बड़ी साइट बनाने में भी बेहद बड़ा किरदार निभाया था। आईआईटी कानपूर से मुकेश बंसल ने 2007 में मिंत्रा की शुरुआत की थी। उसके बाद फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा को बडी रकम अदा कर उन्हें खरीद लिया। खबर थी कि इस डील के लिए फ्लिपकार्ट ने 200 करोड़ की बड़ी रकम चुकाई थी। जो कि ई-कॉमर्स जगत का सबसे बड़ा सौदा था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button